अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ और टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0.1 है। कंपनी ने इस फोन में लेटेस्ट 7NM ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का प्रयोग किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन सी ब्लू, फैंटम ब्लू, रेड और मैजिक नाइट ब्लैक कलर वेरियंट में लांच किया है। कंपनी इसकी प्री बुकिंग पर कई ऑफर्स भी दे रही है।
कैमरा है खास : फोटोग्राफी के लिए Honor View20 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। इसमें स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग ऑटोफोकस, एआई HDR और LED फ्लैश मौजूद है। कंपनी ने सेल्फी के शौकीनों के लिए इस फोन को 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा रखा है।
कितनी होगी कीमत : Honor ने पेरिस में View 20 को 569 यूरो में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि भारत में इसके 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 46,070 रुपए और 8GB/256GB की कीमत 52,550 रुपए हो सकती है।