एचटीसी एम9 प्लस, कीमत 52,000 रुपए

मंगलवार, 14 अप्रैल 2015 (18:18 IST)
मोबाइल उपकरण कंपनी एचटीसी ने तीन नए मोबाइल हैंडसेट पेश किए। इनमें प्रीमियम 4जी स्मार्टफोन एम9 प्लस भी है, जिसकी कीमत 52,500 रुपए है। यह हैंडसेट मई से बाजार में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा कंपनी का इरादा अपने 4जी हैंडसेट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 20,000 रुपए से कम दाम के हैंडसेट पेश करने का है।

एचटीसी के अध्यक्ष (वैश्विक बिक्री) तथा मुख्य वित्त अधिकारी च्या लिन चांग ने यहां कहा कि भारत में एम9 प्लस 52,500 रुपए में उपलब्ध होगा। यह अगले महीने से मिलेगा। हम भारत में अपनी बिक्री के सात प्रतिशत के लक्ष्य के करीब हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक यह 10 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें