हुवावेई लांच करेगी शानदार फोन्स

बुधवार, 4 मार्च 2015 (12:37 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की चीनी कंपनी हुवावेई भारत में अपनी ऑनर श्रेणी के मोबाइल फोन लांच करने वाली है।

कंपनी ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मंगलवार को इस श्रेणी के ऑनर-6 प्लस का प्रदर्शन किया था। इसमें बायोनिक पैर्लल डुअल लैंस कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं और बेहतरीन लुक एवं लंबी बैटरी क्षमता इसकी खासियत है।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी युवा वर्ग के उपभोक्ताओं और गैजेट-पसंद लोगों को ध्यान में रखकर इस श्रेणी के स्मार्ट फोनों की कीमत आकर्षक रखेगी।

भारत में हुवावेई के इस स्मार्ट फोन की लांचिंग के बाद सैमसंग, माइक्रोमैक्स, शियोमी जैसे बड़ी कंपनियों के बीच मुकाबला बढ़ने की उम्मीद है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें