Chief Minister Yogi inaugurated schemes in Milkipur assembly constituency : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 1000 करोड़ रुपए से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के लिए अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने एक सभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। दरअसल, बीते दिनों अखिलेश ने सीएम योगी पर परोक्ष रूप से हमला बोला था।
दरअसल, बीते दिनों अखिलेश ने सीएम योगी पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा था 'मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता'। अखिलेश के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था। अब सीएम योगी ने भी परोक्ष रूप से अखिलेश को निशाने पर लिया। मिल्कीपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के निशाने पर आज समाजवादी पार्टी ही रही।
उन्होंने कहा कि इनको विवादित ढांचा प्यारा था जिसे रामभक्तों ने नेस्तनाबूद कर दिया। उनके हाथ रामभक्तों के खून से रंगे हैं। सपा का सारा कच्चा चिट्ठा सामने आएगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। अपराध में लिप्त जितने माफिया हैं, सब इनके चाचाजान थे। माफिया के सामने नाक रागड़ने वाला आज संत को माफिया कहता है।