कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ आया इंटेक्स एक्वा ड्रीम 2

शनिवार, 8 अगस्त 2015 (15:56 IST)
इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा ड्रीम 2  लांच कर दिया है। 7,190 की कीमत वाला यह फोन इस साल की शुरुआत में लांच किए गए एक्वा ड्रीम अपग्रेडेड वर्ज़न है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें  5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में डुअल-सिम (3G+2G) सपोर्ट मौजूद है और यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। डिवाइस में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर स्पेयट्रम (SC7731) प्रोसेसर के साथ 1GB का रैम (RAM) है।  फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जबकि सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का।एक्वा ड्रीम 2 में HDR, ऑटोमैटिक सीन, पेनोरामा, कॉन्टिन्यूस शॉट, कलर इफैक्ट और फ्रीज़ फ्रेम डिस्प्ले फ़ीचर मौजूद है। 
 
डिवाइस में 2300 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक बैटरी 10 घंटे का टॉक टाइम और 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। एक्वा ड्रीम 2  में 3G, GPRS वाई-फाई माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन ब्लैक, शैंपेन और सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें