इंटेक्स ने लांच किया सेलफिश ऑपरेटिंग सिस्टम वाला सेल्फी फोन

सोमवार, 25 जुलाई 2016 (16:15 IST)
भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनी इंटेक्स ने एक और बजट स्‍मार्टफोन एक्वा फिश को लांच कर दिया। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह फोन सेलफिश ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 5,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।
फोन के फीचर्स : इंटेक्स एक्वा फिश में 5 इंच का एचडी टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इस ड्यूल सिम फोन में 2 जीबी की डीडीआर3 रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्‍फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
 
इंटेक्स फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिवि‍टी के लिए 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। यह ब्लैक और ऑरेंज कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसका वज़न 150 ग्राम है और डाइमेंशन 142.4x72x9.6 मिलीमीटर।

वेबदुनिया पर पढ़ें