सामने आई आईफोन 6 प्लस की बड़ी खामी

शुक्रवार, 26 सितम्बर 2014 (11:54 IST)
एप्पल आईफोन 6 प्लस के लांच होने के साथ इसके प्रति यूजर्स की बेताबी बढ़ती जा रही थी, लेकिन आईफोन 6 प्लस की एक खामी सामने आई है। कुछ यूजर्स ने यह शिकायत की है कि 7.1 मिलीमीटर मोटाई वाला आईफोन 6 प्लस जेब में मुड़ रहा है। मेटल बॉडी की वजह से यह यूजर्स की जेब में ही मुड़ रहा है।

एप्पल से जुड़ी खबरों पर निगाह रखने वाली वेबसाइट MacRumours के अनुसार आईफोन 6 प्लस यूजर्स का एक छोटा लेकिन तेजी से बढ़ता हिस्सा इस कमी के कारण परेशान हो रहा है। जेब में रखने की वजह से उनके फोन मुड़ गए हैं। एक व्यक्ति ने खाना खाने और ड्राइविंग के दौरान आईफोन 6 प्लस को जेब में रखा, लेकिन आईफोन 6 प्लस जेब में मुड़ गया।  MacRumors के अनुसार आईफोन 6 प्लस की इस खामी के कारण इसके यूजर्स इसे जेब में रखने से परहेज करेंगे। है। एल्युमीनियम बॉडी के कारण यह परेशानी आ रही है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें