iPhone 8 पर हुआ बड़ा खुलासा

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (17:22 IST)
आईफोन के दीवाने आईफोन 8 का इंतजार कर रहे हैं। आईफोन 8 के डिजाइन और फीचर्स को लेकर पिछले महीनों में कई प्रकार की खबरें आ चुकी हैं। सोशल मीडिया और कई वेबसाइट्स पर इसके फोटो भी आ चुके हैं। हाल ही में एक टेक वेबसाइट पर आईफोन का फोटो आया है। वेबसाइट के अनुसार यह आईफोन 8 की एकदम ताजातरीन तस्वीर है। 
 
टेक विशेषज्ञ यह भी कह रहे हैं कि आईफोन 8 की कीमत में कोई राहत नहीं मिलने वाली है। इसके वेबसाइट इसके फीचर के बार में कह रही है आईफोन का यह आठवां संस्करण वायरलेस फीचर के साथ आएगा। @evleaks के मुताबिक आईफोन 8 नए थ्रीडी फ्रंड कैमरे के साथ आएगा। 
 
आईफोन  8 का यह फोटो भी पुराने तस्वीरों की तरह है। कई वेबसाइट इस तस्वीर को नकार भी रही हैं। कई वेबसाइट्‍स ने आईफोन 8 के बारे में यह भी बताया था कि यह फोन 'फेरारी' के नाम से लांच होगा। सबसे बड़ी बात आईफोन की फोटो में होम बटन नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि इन सभी चर्चाओं के बीच सभी को इंतजार है कि आईफोन 8 कब लांच होगा। 
अगला लेख