iQOO Neo 10 Pro+ : दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानिए क्या है Price और Specifications

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 21 मई 2025 (17:11 IST)
iQOO ने अपना एक और दमदार बैटरी वाला फोन लॉन्च कर दिया है। iQOO Neo 10 सीरीज का यह फोन 6800mAh की बैटरी, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हआ है। हालांकि यह स्मार्टफोन अभी सिफा चीन में पेश किया गया है। जानिए क्या हैं फीचर्स- 
 
iQOO का यह फोन 6.82 इंच के 2K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1440 x 3168 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।  स्मार्टफोन को ब्लैक शैडो, ची गुआंग व्हाइट और सुपर पिक्सल कलर वेरिएंट्स में उतारा गया है।
 
iQOO Neo 10 Pro+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फ्लैगशिप चिपसेट दिया गया है। फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 33,11,557 प्वाइंट मिला है। इस फोन में गेमिंग के लिए Q2 चिपसेट मिलेगा।
 
कैसा है iQOO का कैमरा
iQOO का यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का CMOS सेंसर मिलेगा। फोन में 7K आइस डोम VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन को गर्म नहीं होने देता है।
 
स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OriginOS पर काम करता है। इसमें 6,800mAh की दमदार बैटरी के साथ 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए  5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, NFC, GNSS, QZSS और USB Type-C का सपोर्ट मिलता है। 
 
क्या है कीमत 
iQOOका यह फोन 5 स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में पेश किया गया है। स्मार्टफोन की  CNY 2999 यानी लगभग 35,500 रुपए है। इसका टॉप वेरिएंट CNY 4199 यानी लगभग 50,000 रुपए में आता है। Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी