Motorola Edge 60 Pro : 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, जानिए भारत में क्या है कीमत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 1 मई 2025 (18:11 IST)
मोटोरोला एज 60 प्रो लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी और 12GB रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन का लुक और डिजाइन इस सीरीज के हाल ही में लॉन्च हुए Motorola Edge 60 Fusion की तरह ही है। मोटोरोला के इस फोन की खास बात यह है कि इसमें वाटर और डस्ट प्रूफ फीचर्स दिए गए हैं। जानिए क्या हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स- 
ALSO READ: 50MP कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, मचा देगा तूफान
स्मार्टफोन फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 33,999 रुपए में आता है। इसे Pantone Dazzling Blue, Pantone Sparkling Grape और Pantone Shadow कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। 
 
कैसा है कैमरा
मोटोरोला का यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।
 
स्मार्टफोन  में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है, जिसके लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलेगा।
 
मोटोरोला का यह फोन MediaTek Dimensity 8350 एक्सट्रीम प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए WiFi 6E, Bluetooth 5.4, USB Type C जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह IP68 और IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी और धूल-मिट्टी में यह फोन खराब नहीं होता है।
 
Moto Edge 60 Pro में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ 90W TurboPower फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में 15W वायरलेस और 5W रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। Edited by: Sudhir Sharma 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी