लावा का नया आइरिस X5 4G

गुरुवार, 6 अगस्त 2015 (14:51 IST)
लावा ने आइरिस रेंज में नया स्मार्ट फोन आइरिस X5 4G लांच किया है। लावा का यह 4 जी स्मार्ट फोन है। इस फोन की बिक्री लावा ऑनलाइन स्टोर्स से करेगा। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह फोन भारत में 4 जीब बैंड को सपोर्ट करेगा। इस फोन में यह भी फीचर है कि यह नए 'स्टार ओएस' पर काम करेगा, जो एंड्राइड 5.1 पर आधारित है। 
इस कीमत पर इस फोन का मुकाबला, थर्ड जनरेशन के मोटो जी, ‍श्याओमी रेडमी नोट 4जी और लेनोवो के3 नोट के साथ होगा, जो करीब 10 हजार रुपए की कीमत में उपलब्ध हैं। यह ड्यूल सिम फोन है और दोनों सिम जीएसएम है। फोन में 5 इंच की एचडी  (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। साथ असाही ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन भी है। 
 
2 जीबी रैम के साथ इसमें 1.3 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉडकोर क्षमता का मीडियाटेक प्रोसेसर है। फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश और 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है जिसके साथ फ्रंट में भी फ्लैश दिया गया है। 
 
लावा आइरिस X5 4G, 2,500 एमएएच बैटरी के साथ लांच हुआ है। यह फोन 3G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई के साथ माइक्रो यूएसबी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत कंपनी ने 10,750 रुपए रखी है। यह फोन ऑनलाइन वेबसाइट पर 10,199 रुपए में उपलब्ध है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें