घरेलू मोबाइल कंपनी लावा ने 4जी प्रौद्योगिकी वाला फीचर फोन 4जी कनेक्ट एम1 लांच किया। फोन की कीमत 3333 रुपए है। कंपनी के मुताबिक, यह देश का पहला 4जी आधारित ‘स्मार्ट फीचर फोन’ है जिसमें 1.2 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम व 2.4 इंच डिस्प्ले है।
इसमें वीजीए कैमरा है। इसकी मैमोरी 4जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 2जी वाइस कॉलिंग व एज कनेक्टिविटी का समर्थन करता है और इसकी बैटरी 1750 एमएमएच की है। इसके अनुसार, फोन में फेसबुक लाइट सहित कई एप इनबिल्ट हैं, जिनमें वायरलैस एफएम भी है।