लावा लाया 13 मेगापिक्सल कैमरे वाला शानदार स्मार्ट फोन

मंगलवार, 8 सितम्बर 2015 (15:30 IST)
लावा ने अपना पिक्सल वी2 स्मार्टफोन लांच किया। इस स्मार्टफोन को पिक्सल वी1 का लेटेस्ट वर्ज़न बताया जा रहा है। इसे जुलाई के महीने में लांच किया गया था। इस फोन की  कीमत 10,750 रुपए होगी। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 15 सितंबर से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलेगा।
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ड्‍यूल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। प्राइमरी कैमरे में 1.4 माइक्रॉन पिक्सल साइज, एफ/2.0 एपरचर, 5पी लार्गन लेंस और ब्लू ग्लास के फिल्टर भी मौजूद है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे में 1.4 माइक्रॉन पिक्सल साइज, एफ/2.4 एपरचर, 4पी लैंस के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। स्मार्टफोन के कैमरा एप में वाइड एंगल सेल्फी, नाइट मोड, पिक फोकस, फेस ब्यूटी, इंटेलिजेंट मोड और जिफ मेकर जैसे मोड भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा कैमरे से 1080पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
अगले पन्ने पर, ये हैं खास फीचर्स...
 
 

लावा पिक्सल वी2 एक ड्‍यूल 4जी सिम डिवाइस है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर स्टार ओएस 2.0 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर असाही ड्रैगनटेल ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है।

स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटीके6735 चिपसेट से पावर्ड है। इसके साथ मौजूद है 2जीबी का रैम और माली टी720 जीपीयू। पिक्सल वी2 की इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन 4जी एलटीई कैट4. कनेक्टिविटी फीचर को भी सपोर्ट करता है।
 
स्मार्टफोन में 2500एमएएच की बैटरी है और इसका वज़न 128 ग्राम है। पिक्सल वी2 फिलहाल आइसी व्हाइट और रॉयल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक डिवाइस को प्रिज़्म ब्लू कलर वेरिएंट में अक्टूबर महीने तक उपलब्ध कराया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें