कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लासेज के लिए Lava ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन Lava Z2 Max

मंगलवार, 11 मई 2021 (16:44 IST)
Lava ने अपने पोर्टफोलियो में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए Lava Z2 Max को लॉन्च कर दिया है, जो कि लो बजट स्मार्टफोन है और 6,000mAh की दमदार बैटरी क्षमता के साथ आता है। स्मार्टफोन को खासतौर पर ऑनलाइन क्लासेज ले रहे बच्चों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी क्षमता और बड़ी डिस्प्ले ​दी गई है ताकि पढ़ाई के दौरान उन्हें बैटरी खत्म होने जैसी परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही बड़ी डिस्प्ले से पढ़ने में भी सुविधा होगी।
ALSO READ: केजरीवाल बोले, दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भारी उत्साह, स्कूल स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर्स का आभार
Lava Z2 Max एंड्राइड 10 गो एडिशन पर आधारित है और इसे quad core MediaTek Helio चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 7.0 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो कि प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1,640 पिक्सल और 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। फोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
 
फोटोग्राफी के लिए Lava Z2 Max में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन सेंसर 13MP का और सेकेंडरी सेंसर 2MP का है। सेल्फी के लिए यूजर्स को इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में लंबा बैकअप प्रदान कर सकती है। 
 
Lava Z2 Max स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी मौजूद है। स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 7,799 रुपए है। यूजर्स इसे Stroked Blue और Stroked Cyan कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर भी सेल के लिए उपलब्ध है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी