लेनोवो ने लांच किया ए 7000, कीमत 8999 रुपए

लेनेवो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लेनोवो ए 7000 को लांच किया था। लेनोवो ने मंगलवार को इसे भारत में भी लांच कर दिया। फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन है।


इसकी स्क्रीन क्वालिटी गजब की है।  लेनोवो ने भारत में इसे करीब 8999 रुपए की कीमत पर लांच किया है।
अगले पन्ने पर, बेहतरीन कैमरा क्वालिटी

बेहतरीन साउंड क्वालिटी : 5.5 इंच (1280x720 डिस्प्ले) के साथ यह फोन विश्व का पहला एंड्राइड स्मार्टफोन है जिसमें डोल्बी एटमोस टेक्नोलॉजी लगी हुई है जो ऑडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाती है।    

बेहतरीन कैमरा : 8-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश भी लगा हुआ है। इसमें मीडिया टेक एमटी6752एम 1.5 गीगाहर्टज ओक्टा कोर प्रोसेसर है जिसमें 2 जीबी रैम है।

ड्यूल सिम वाला 4 जी फोन :  यह ड्‍यूल सिम वाला 4जी फोन है साथ ही इसमें इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी तक है।  यह फोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप वाइब यूआई पर चलता है। यह मोबाइल 7.9 एमएम पतला है और इसका वजन 140 ग्राम है। यह दो कलर्स एनवाईएक्स ब्लैक और पर्ल व्हाइट में मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें