ओपन सेल में मिल रहा है यह सस्ता 4 जी फोन (वीडियो)

मंगलवार, 8 सितम्बर 2015 (12:01 IST)
लेनोवो ने हाल ही अपना सबसे सस्ता फोन 4 जी फोन लेनोवो A2010 लांच किया था। लेनोवो इस स्मार्ट फोन को बिना रजिस्ट्रेशन के बेच रहा है। इसे ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट पर बेचा जा रहा है।  
 

 
ये हैं फीचर्स :  लिनोवो के ए2010 में 4.5 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 480x854p है। यह फोन एंड्रायड 5.1(लॉलीपॉप) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
 
रिव्यू के लिए देखें हमारा वीडियो- 
 
इस स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्टज क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी 6735एम चिप है व 1 जीबी रैम है। फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।   
 
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है तथा 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 4जी फोन होने के साथ ही इसमें दोनों बैंड टीडीडी और एफडीडी भी उपलब्ध हैं।
 
अब इसमें अगर कनेक्टीविटी की बात की जाए तो 2जी, 3जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी 2.0 हैं। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है व बैटरी 2000 एमएएच की है। कंपनी के मुताबिक यह फोन 3जी व 4जी नेटवर्क पर 8.5 घंटे का टॉकटाइम देगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें