लेनोवो ने लांच किया फेब प्लस, जानें फीचर्स...

मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (16:18 IST)
लेनोवो ने फेब प्लस नामक नया फोन लांच किया है। इस फोन की कीमत करबी 27000 रुपए बताई जा रही है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी का डिस्प्ले है। इसका रिज्योल्यूशन 1080 इन टू 1920 पिक्सल है।

इस पिक्सल डेंसिटी 336 पीपीआई बताई जा रही है जो अब तक की सबसे ज्याता है। फोन को 64 बिट आक्टाकोर क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 615 प्रोसेसर से पॉवर मिलती है जो कि 2GB रैम के साथ मौजूद है। 

 
अगले पन्ने पर, ये हैं फोन के खास फीचर्स...
 

फोन एंड्राइड लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है और वाइब यूआई स्किन से लैस है।फोन का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ 13मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल  है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह 32 जीबी  है जो कि माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। 
 
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G,3G,GPS/a-GPS,Wi-Fi,Bluetooth और माइक्रो यूएसबी लगे हैं। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक बैटरी 24 घंटे का टॉख टाइम और 350 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देती है। फोन की मोटाई 7.6 एमएम है और वजन 220 ग्राम है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें