लेनोवो इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मोबाइल कारोबार समूह) सुधीन माथुर ने कहा कि हमारा के श्रृंखला पिछले साल हिट रहा। 30 लाख से अधिक ग्राहक इसका उपयोग कर रहे हैं। इस नए संस्करण से ग्राहकों को और बेहतर मनोरंजक अनुभव मिलेगा..। उन्होंने कहा कि लेनोवो की के श्रृंखला का भारत में स्मार्टफोन की उसकी कुल बिक्री में एक तिहाई का योगदान है।