माइक्रोसॉफ्ट का लुमिया 640XL, बेहतरीन फीचर्स कर देंगे हैरान

माइक्रोसॉफ्ट ने लुमिया सीरिज के फोन Lumia 640 और Lumia 640 XL को भारत में लांच कर दिया। खबरों के अनुसार Lumia 640 की कीमत करीब 11,999 रुपए और Lumia 640 XL की कीमत करीब 15,799 रुपए रखी गई है।

 माइक्रोसाफ्ट का लुमिया 640XL एक बेहतरीन क्वालिटी का मोबाइल है। इस मोबाइल में 5.7-इंच की एचडी आईपीएस एलसीडी कैपेसिटिव टचस्क्रीन है।

इसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 720x1280 है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्‍ज  क्वाड कोर प्रोसेसर है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 400 सीपीयू एक जीबी रैम के साथ उपलब्ध है। इसमें 8.1 विंडो रन होती है।  इसमें 8-जीबी तक मेमोरी स्टोरेज है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से एक्सपेंड किया जा सकता है।  

बेहतरीन कैमरा : इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो अब तक इस तरह के लोवर मिडिल रेंज फोन में बहुत बड़ी बात है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।            

दमदार बैटरी : लुमिया 640XL में 3000 एमएएच बैटरी है। अगर इस फोन को इसके पहले लांच हुए लुमिया 640 से तुलना की जाए तो यह फोन उस फोन से कई मायनों में बढ़िया है।

साइज : इस फोन की लंबाई 157.9 एमएम, चौड़ाई 81.5 एमएम व 9 एमएम मोटा है। फोन का वजन 171 ग्राम है।

माइक्रोसाफ्ट ने साथ ही लुमिया 640 भी लांच किया है।  फोन की स्क्रीन 5 इंच की है।

साथ ही फोन में कैमरा 8.7 मेगापिक्सल रियर व 1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें 8 जीबी इंटरनेस स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें