बेहतरीन फीचर्स के साथ आया माइक्रोमैक्स कैनवास फायर 3

सोमवार, 8 जून 2015 (15:38 IST)
माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरिज में बजट फोन लांच किया है। इसे माइक्रोमैक्स ने Canvas Fire 3 (A096) के नाम से बाजार में उतारा है। अगर फीचर्स के बारे में बात की जाए तो कैनवस फायर 3 एक ड्‍यूल सिम स्मार्ट फोन है, जिसमें दोनों सिम जीएसएम है। 
स्मार्ट फोन एंड्राइड  4.4.2 किटकैट पर रन करता है। फोन में 4.5 इंच की स्क्रीन का 540x960 क्यूएचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें कॉर्निंग गौरिल्ला ग्लास थ्री है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्‍ज क्वाड कोर मीडिया टैक (MT6582M) प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ। 8 जीबी इनबिल्ड स्टोरेज, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है।
अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत... 
 

माइक्रोमैक्स ने इसे ई कॉमर्स साइट्‍स के साथ ही रिटेलर पर भी लांच किया है। इसमें 3 जी, जीपीआरसएस, वाईफाई 802.11 b/‍g/n, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शंस हैं।

स्मार्ट फोन में 1850 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 7 घंटे का टॉकटाइम और 180 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देती है। इसके अलावा माइक्रोमैक्स के इस फोन में एम लाइव, ओपेरा, स्विफ्ट की, हाइक, क्लीन मास्टर, गेम्स क्लब जैसे प्री लोडेड एप्स भी हैं। इस फोन की कीमत करीब 6499 रुपए बताई जा रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें