माइक्रोमैक्स कैनवास ह्यू, जानें फीचर्स...

मंगलवार, 13 जनवरी 2015 (11:11 IST)
भारतीय गैजेट्‍स निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स बेहतरीन बैटरी फीचर्स वाला स्मार्ट फोन लांच किया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर एक महीने तक चलेगी।

यह फोन माइक्रोमैक्स सीरिज में लांच किया है। कैनवास ह्यू नाम का यह स्मार्ट फोन माइक्रोमैक्स का पहला एमोल्ड डिस्प्ले वाला फोन है। इस फोन में दूसरे स्मार्ट फोन के बेहतरीन कलर कॉन्ट्रास्ट और व्यूविंग एंगल दिए गए हैं।
अगले पन्ने पर, क्या हैं फोन के फीचर्स और कीमत...
 

कंपनी के मुताबिक यह स्मार्ट फोन 16 जनवरी को बाजार में आएंगे। इसके फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें 5 इंच की एचडी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट है।

यह फोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर चलता है। इसमें एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप अपडेट भी रहेंगे। फोन में 1.3 गीगाहट्‍ज क्वॉड कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसमें 32 जीबी का स्टोरेज है। फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सोनी सेंसर के सात और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है।
अगले पन्ने पर, बैटरी बैकअप

कंपनी के स्टेटमेंट के अनुसार फोन में 3000 एमएच की बैटरी है जो सुपर पॉवर सेविंग मोड के साथ है। माइक्रोमैक्स के मुताबिक एमोल्ड एचडी स्क्रीन शानदार अनुभव देगी और इससे क्रिस्टिल ‍क्लीयर डिस्प्ले मिलेगा। डिजाइन की बात की जाए तो इसमें ब्लैंड प्रीमिय डिजाइन है। फोन की कीमत करीब 10 हजार 999 रुपए है।

वेबदुनिया पर पढ़ें