माइक्रोमैक्स ने लांच किया 4जी फोन, जानें फीचर्स

मंगलवार, 25 अगस्त 2015 (14:42 IST)
माइक्रोमैक्स अब 4जी फोन लेकर आया है। हाल ही में माइक्रोमाक्स ने कैनवास नाइट्रो 3 ई455 बाजार में लांच किया है। इस फोन में 4जी के साथ-साथ अन्य कई बढ़िया फीचर्स मौजूद हैं। 
फोन में पांच इंच की टचस्क्रीन, एंड्राइड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग प्रणाली, डुअल सिम, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक नहीं बल्कि दो-दो एलईडी फ्लैश लाइट मौजूद हैं। 
 
फोन में इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है, 2 जीबी रैम व प्रोसेसर 1.4 गीगाहर्टज का है। यह फोन माइक्रोमैक्स के दूसरे फोनों के मुकाबले में हल्का है। इस हैंडसेट का भार मात्र 135 ग्राम है। 
 
इसके अलावा इस फोन में ब्लूटूथ, 4 जी कनेक्टीविटी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस और वाई फाई मौजूद हैं। साथ ही फोन में ओटीजी फंक्शन भी मौजूद है। इसमें 2500 एमएएच की दमदार बैटरी है। लाइट सेंसर, प्रोक्जीमिटी सेंसर, जी सेंसर, ई-कंपास और इंडीकेटर लाइट भी फोन में है। फोन की कीमत 10,499 रुपए है।                   

वेबदुनिया पर पढ़ें