माइक्रोमैक्स ने लांच किया सबसे पतला- हल्का फोन कैनवास सिल्वर 5

शुक्रवार, 19 जून 2015 (09:23 IST)
मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स ने  स्मार्टफोन कैनवास सिल्वर 5 लांच किया है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला और हल्का 4जी उपकरण है। 5.1 एमएम की मोटाई तथा 97 ग्राम के इस फोन की कीमत 17,999 रुपए है।

देशभर में यह जून के अंत में उपलब्ध होगा। माइक्रोमैक्स इनफार्मेटिक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनीत तनेजा ने कहा कि उन्होंने नए उम्र के ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से हैंडसेट तैयार करने की कोशिश की है।
अगले पन्ने पर, जानें फोन के खास फीचर्स... 
 

माइक्रोमैक्स के इस फोन का डिस्प्ले 4.8 इंच है, जो AMOLED है और इसकी  रिजॉल्यूशन 720X1280 पिक्सल है। ये फोन 5.0.2 लॉलीपॉप एंड्रॉयड पर काम करता है।


फोन का प्रोसेसर 410 चिपसेट है साथ ही इस फोन की रैम 2 जीबी है।  फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है पर इसे एसडी कार्ड से बढ़ाया नहीं जा सकता। फोन में  2 जीबी  रैम दी गई है। 
अगले पन्ने पर, फोन के साथ मिलेंगे ये खास ऑफर्स... 
 

फोन अभी काले और सुनहरे सिर्फ दो रंगों में पेश किया गया है। फोन में एयरटेल डबल डाटा पैकेज दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 2,000 एमएएच बैटरी का प्रयोग इस फोन में किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें