कम कीमत में स्पार्क करेगा माइक्रोमैक्स थ्रीजी फोन

माइक्रोमैक्स ने अपना शानदार बजट स्मार्टफोन कैनवास स्पार्क लांच किया है। इस 3G स्मार्टफोन का कीमत 4,999 रुपए हैं।

माइक्रोमैक्स के इस बजट स्मार्टफोन की फ्लैश सेल ऑन लाइन रिटेलर स्नैपडील पर होगी।  इस फोन की पहली सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरु होगी।
अगले पन्ने पर, बेहतरीन कैमरा...

एंड्राइड लॉलीपॉप : माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क ड्‍यूल सिम स्मार्टफोन जिसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 है। इसका डिस्प्ले 4.7 इंच क्यूएचडी है जिसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 540x960  है। इस फोन की ग्लास पर गोरिल्ला ग्लास3  प्रोटेक्शन दी गई है। इसका प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉर्ड कोर मीडिया टेक है। 1 जीबी रैम दी गई है।

इस फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल है साथ ही एलईडी फ्लैश है। फ्रंट फेसिंग कैमरा 2 मेगापिक्सल है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे बढ़ाकर 32 जीबी किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के मामले में फोन में जीपीएस ब्लूटूथ, ऑडियो जैक का ऑप्शन है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें