Moto E22s : त्योहारों पर Motorola का बड़ा धमाका, लॉन्च किया महंगे फीचर्स वाला सस्ता स्मार्टफोन

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (18:54 IST)
Moto E22s Launched in India : Motorola ने त्योहारों को देखते हुए सोमवार को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Moto E22s लॉन्च किया। कम कीमत में यह एक अच्छा स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स- 
 
Moto E22s में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में Android 12 out-of-the-box ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। स्मार्टफोन में  MediaTek Helio G37 प्रोसेसर लगा हुआ है। 64GB इनबिल्ड स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें  16 megapixel का प्राइमरी सेंसर और 2-megapixel का डेप्थ कैमरा है। 8 megapixel का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन Arctic Blue और Eco Black रंगों में मिलेगा।

10W वायर्ड चार्जिंग के साथ  स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी लगी हुई है। स्मार्टफोन में Bluetooth v5.0, और 2.4GHz और 5GHz dual-band Wi-Fi है। सिक्योरिटी की बात करें तो स्मार्टफोन में fingerprint sensor और face unlock टेक्नोलॉजी दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी