Motorola ने किफायती 5G स्मार्टफोन मोटो G 5G Plus (Moto G 5G Plus) लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत यूरोप में EUR 349 है, जो कि भारतीय रुपए में करीब 29,400 रुपए हैं। फीचर्स की बात करें तो मोटो G 5G Plus में 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
फोन स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10 सपोर्ट के साथ आती है। फोन के साइड पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
फोन के फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा है, जिसमें एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। डिजाइन की बात करें तो यह फोन मोटोरोला के हाल ही में लॉन्च किए गए फोन की तरह है। इसके फ्रंट में ड्यूल पंच होल कैमरा और इसके बैक का कैमरा सेटअप चौकोर शेप में है, जिसमें 4 सेंसर दिख रहे हैं।
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 22W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और NFC फीचर मिलता है। यह स्मार्टफोन यूरोप में लांच किया गया है। भारत में यह कब लांच किया जाएगा, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।