चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन M2 Pro भारत में लांच कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में दमदार बैटरी के साथ हैवी चिपसेट का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। कंपनी Poco M2 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। Poco M2 Pro के 4 GB रैम+64 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए, Poco M2 Pro के 6 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए, Poco M2 Pro: 6GB रैम+128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।
इस फोन की बिक्री 14 जुलाई 2020 से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। स्मार्टफोन ग्रीन, ब्लू, ग्रीनर और दो ब्लैक शेड कलर ऑप्शन में मिलेगा। फोन में कैमरों की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल किया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है और यह नाइटमोड को सपोर्ट करता है।
इसके अतिरिक्त यह फोन वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 4G VoLTE, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स से भी लैस है। Poco M2 Pro में 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिस पर सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है।