मोबाइल पर न्यूज पढ़ने वालों के लिए खुशखबर!

यदि आप मोबाइल पर न्यूज पढ़ने के शौकीन है तो यह खबर आपको बेहद सुकुन देगी। सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने इसके लिए 9 प्रकाशकों से टाइअप किया है।
 
फेसबुक का कहना है कि इस नई सुविधा से यूजर्स को 10 गुना ज्‍यादा तेजी से न्‍यूज मिलेगी। यूजर्स को इंटरेक्टिव आर्टिकल्‍स मिलेंगे। इन्हें वे अपनी रुचि के अनुसार कंट्रोल कर सकते हैं।
 
फेसबुक ने इस सर्विस के लिए न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स, बजफीड, एनबीसी, द अटलांटिक, द गार्डियन, बीबीसी न्‍यूज, स्‍पीजेल, बिल्‍ड और नेशनल ज्‍योग्राफिक जैसी एजेंसी से टाइअप किया है।
 
अब न्‍यूज फीड उपलब्‍ध कराने वाले प्रकाशक अपनी फीड्स के साथ विज्ञापन भी लगा सकेंगे, ताकि उन्‍हें रेवेन्‍यू मिल सके। 
 
फेसबुक समाचार देने वाली कंपनियों को डेटा ट्रैक, रीडर्स ट्रैफिक, कॉमस्‍कोर डेटा तथा एनालिटिक्‍स टूल भी देगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें