जादुई केस, हवा से चार्ज होगा स्मार्ट फोन!

सोमवार, 25 मई 2015 (17:44 IST)
अगर कोई हवा से मोबाइल चार्ज करने की बात करे तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। निकोना लैब ने एक ऐसा ही स्‍मार्टफोन केस बनाया है जो हवा से फोन को चार्ज करता है। अभी इस केस को अभी आइफोन के लिए डिजाइन किया गया है।
ये केस फोन में आने वाले सिग्‍नल को आरएफ हारवेस्‍टिंग एंटीना की मदद से बिजली में बदल कर फोन को चार्ज करता है। निकोना लैब के मुताबिक 90 प्रतिशत एनर्जी फोन को वाई-फाई और ब्‍लूटूथ से कनेक्‍ट करने में चली जाती है। 
 
लैब की वेबसाइट के मुताबिक यह केस न सिर्फ फोन को प्रोटेक्‍ट करता है बल्‍कि सिग्‍नल की क्‍वालिटी बताने वाला इंडीकेटर, आरएफडीसी कनर्वटर, बैटरी लाइफ एक्‍टेंशन, आरएफ हारवेस्‍टिंग एंटीना जैसे फीचर दिए गए हैं। अभी इस केस को बनाने के लिए किकस्‍टार्टर पर कैंपेन चल रहा है। इस केस के आने के बाद अब आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें