नोकिया के इस सस्ते फोन ने तोड़े रिकॉर्ड!

बुधवार, 9 सितम्बर 2015 (16:38 IST)
माइक्रोसॉफ्ट फीचर फोन से भारतीय बाजार में अभी भी पकड़ बनाए हुए हैं। उसने अपने लोकप्रिय फोन नोकिया 105 का नया वर्जन भारतीय बाजार में लांच किया है। डुअल सिम सपोर्ट वाला नोकिया 105 सिर्फ 1,419 रुपए में उपलब्‍ध होगा।
इस फीचर फोन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक नोकिया 105 हैंडसेट की 8 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं। गौरतलब है कि नोकिया 105 डुअलसिम फोन को ग्लोबल मार्केट में जून महीने में पेश किया गया था।
नया नोकिया 105 डुअल सिम फीचर फोन सीरिज 30+ अप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह 1.45 इंच (128x128 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले, अल्फान्यूमरिक कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें 800एमएएच की बैटरी दी गई है कंपनी का दावा है कि यह 15 घंटे का टॉक टाइम और 25 दिन का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें