Nokia C30 हुआ लांच, 10999 की कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स साथ में Jio के धमाकेदार ऑफर्स

गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (17:28 IST)
Nokia C30 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (Budget Range Smartphone) समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
 
Nokia C30 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है जबकि 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपए है। स्मार्टफोन ग्रीन और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही रिटेल स्टोर्स और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
 
स्मार्टफोन पर Jio की तरफ से एक्सक्लूसिव ऑफर्स की सुविधा मिलेगी। स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को Jio की ओर से एक्सक्लूसिव ऑफर मिलेगा। स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है यानी यूजर्स इस पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। यूजर्स MyJio app और Jio रिटेल स्टोर्स के माध्यम से स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
 
डुअल-सिम (नैनो) नोकिया सी30 Android 11 (Go Edition) पर चलता है और इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.82-इंच का HD+ डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A चिपसेट पर काम करता है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है।
 
Nokia C30 में 64GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Nokia C30 में 6,000mAh की बैटरी है, जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी