तीन रियर कैमरे और 12 जीबी रैम वाला OnePlus 7 Pro, इस महीने शुरू होगी सबसे सस्ते मॉडल की ब्रिकी
गुरुवार, 16 मई 2019 (18:49 IST)
चीन की फोन निर्माता कंपनी ने अपने दो स्मार्ट फोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को भारत में मंगलवार को लांच किया। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर OnePlus 7 Pro के द्वारा बिक्री होगी, जिसमें ग्राहकों को कई ऑफर्स का फायदा भी मिल सकेगा। खबरों के मुताबिक OnePlus 7 Pro का सबसे सस्ता मॉडल जून में बिक्री के लिए आ सकता है।
OnePlus 7 Pro में ग्राहकों को एसबीआई और जियो के कई कैशबैक ऑफर्स भी मिलेंगे। रिलायंस जियो ग्राहकों को 9300 का फायदा दे रहा है, वहीं सर्विसेस से 70 प्रतिशत बायबैक गारंटी भी है। मिरर ग्रे, आल्मंड और नेब्युला ब्लू कलर्स फोन मिलेगा।
OnePlus 7 Pro 6GB+128GB की कीमत 48,990, 8GB+256GB मॉडल की कीमत 52,990 और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 57,999 रुपए रहेगी। मिरर ग्रे वेरिएंट की बिक्री अमेज़न इंडिया, वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, वनप्लस ऑफलाइन और पार्टनर स्टोर्स में 17 मई से शुरू होगी। हालांकि प्राइम मेंबर की ब्रिकी शुरू हो चुकी है। नेब्यूला ब्लू कलर वेरिएंट की बिक्री की शुरुआत 28 मई को होगी।
OnePlus 7 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने कुछ नया करने की कोशिश की है। कंपनी ने पहली बार अपने किसी स्मार्टफोन में क्वाडएचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया है। OnePlus 7 Pro में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आने वाला पहला स्मार्ट फोन है।
डुअल-सिम OnePlus 7 Pro एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर रन करता है। सॉफ्टवेयर अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग और ज़ेन मोड जैसे फीचर्स फोन में हैं।
OnePlus 7 Pro में क्वाड-एचडी+ रिजॉल्यूशन (1440x3120 पिक्सल) वाला डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में 6.67 इंच की फ्लूइड एमोलेड स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और पिक्सल डेनसिटी 516 पीपीआई है।
डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और 12 जीबी तक रैम है।
कैसा है कैमरा : OnePlus 7 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। प्राइमरी कैमरा एफ/1.6 अपर्चर वाला है और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबालाइजेशन व इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है।
सेकंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। एफ/ 2.4 अपर्चर वाला यह सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल फ्लैश मॉड्यूल भी है। पोर्ट्रेट, अल्ट्राशॉट, नाइटस्केप, प्रो मोड, एआई सीन डिटेक्शन, पेनोरामा, एचडीआर, स्टूडियो लाइटनिंग, टाइम लैप्स और रॉ इमेज जैसे फीचर्स कैमरे के लिए दिए गए हैं।