OnePlus Nord 5 के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,800nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिवाइस में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ 12GB तक LPDDR5x रैम मिलती है।
डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें सोनी LYT-700 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में सैमसंग ISOCELL JN5 सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। डिवाइस में 6,800mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसके साथ 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह 19.8 घंटे का यूट्यूब प्ले देती है। Edited by : Sudhir Sharma