Oppo ने भारत में अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन A74 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17, 990 रुपए रखी गई है। फोन फ्लूइड ब्लैक और फैंटास्टिक पर्पल रंगों में मिलेगा। 26 अप्रैल को अमेजन और कंपनी के रिटेल स्टोर्स से स्मार्टफोन की बिक्री की जाएगी। Oppo A74 5G का मुकाबला लेटेस्ट फोन Samsung Galaxy A32 4G से होगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A74 5G में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।