Oppo ने लांच किया भारत में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन A74 5G, जानिए कीमत और फीचर्स

बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (15:48 IST)
Oppo ने भारत में अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन A74 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17, 990 रुपए रखी गई है। फोन फ्लूइड ब्लैक और फैंटास्टिक पर्पल रंगों में मिलेगा। 26 अप्रैल को अमेजन और कंपनी के रिटेल स्टोर्स से स्मार्टफोन की बिक्री की जाएगी। Oppo A74 5G का मुकाबला लेटेस्ट फोन Samsung Galaxy A32 4G से होगा।
  ALSO READ: Moto G60, Moto G40 Fusion भारत में लांच, कीमत 13,999 रुपए, 6,000mAh बैटरी व Snapdragon 732G जैसे फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Oppo A74 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC प्रोसेसर से लैस है। Oppo के इस फोन में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी जा सकती है।
 
कैसा है कैमरा : Oppo A74 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
ALSO READ: वायरल हो रहा है Whatsapp को गुलाबी रंग में बदलने वाला मैसेज, जानिए क्या है इसके पीछे की खतरनाक सचाई
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A74 5G में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी