इन फीचर्स के साथ आया पैनोसॉनिक ईल्यूगा स्विच

गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (16:11 IST)
पैनोसॉनिक ईल्यूगा स्विच की कीमत कंपनी ने इस फोन की कीमत 19,990 रुपए रखी है। यह 4G फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही बाजारों में उपलब्ध होगा। पैनोसॉनिक ईल्यूगा स्विच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का डिस्प्ले है। फोन की स्क्रीन को स्क्रैच और ऑइल रेसिस्टेंट बनाने के लिए इसे असाही ड्रैगन ट्रेल ग्लास और आलियोफोबिक कोटिंग का उपयोग किया गया है।

फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप साथ ही इसका प्रोसेसर 1.5 गीगाहर्ट्‍ज ओक्टोकोर है। इसके साथ ही इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। सेल्फी कैमरा के लिहाज से ये फोन काफी बेहतर है, इसमें 13 मेगापिक्सल का रीयर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है फोन का फ्रंट कैमरा 84 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ बेहतरीन सेल्फी लेगा।
पैनोसॉनिक ईल्यूगा स्विच में मैटेलिक फ्रेम के साथ यूनीबॉडी डिजाइन की गई है, वहीं फोन में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए थ्रीडी ऑडियो वाले जेबीएल के ड्यूल फ्रंट स्पीकर का प्रयोग किया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, एनएफसी और ओटीजी सपोर्ट के साथ यूएसबी 2.0 दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 2910 एमएचए की बैटरी फोन में मौजूद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें