धांसू स्मार्ट फोन, गिरने पर नहीं टूटेंगे, पानी में नहीं होंगे खराब

गुरुवार, 21 मई 2015 (18:22 IST)
इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी पेनासोनिक दो स्मार्ट फोन लांच किए हैं।  दोनों फोन में बेहतरीन फीचर्स हैं।  इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को पेनासोनिक टफपेड एफजेड-ई1 तथा पेनासोनिक टफपेड एफजेड-एक्स1 नाम से लांच किया गया है। ये ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिन्हें तीन मीटर ऊपर से गिराने अथवा पानी में डुबोकर रखने से भी कुछ नहीं बिगड़ाता। इसके अलावा ये माइनस 20 डिग्री और प्लस 60 डिग्री तापमान में भी काम करते रहते हैं। इन फोन्स के साथ कंपनी ने हैंडहोल्ड टैबलेट भी लांच किया। 
पेनासोनिक के मुताबिक ये दोनों ही स्मार्टफोन्स डिफेंस, पब्लिक सिक्योरिटी, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफेक्चरिंग, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में रफ एंड टफ यानी रगेड स्मार्टफोन्स के तौर पर प्रयोग करने के लिए बनाए गए हैं। 
अगले पन्ने, बैटरी निकालने पर नहीं होगा बंद... 
 

इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में हॉट स्वैप का फीचर दिया गया है यानी जब आप बैटरी निकालकर बदलते हैं तो फोन एकदम बंद नहीं होता और लगभग एक मिनट तक बिना बैटरी के चलता रहेगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से इन पर 1 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है।
पेनासोनिक टफपेड एफजेड-ई1 की कीमत और फीचर्स :  यह स्मार्टफोन विंडोज 8.1 ओएस पर काम करता है। कंपनी ने इसकी कीमत 119000 रूपए रखी है। इसमें 2 जीबी रैम, 32 जीबी फ्लैश स्टोरेज, 5 इंच एचडी डिस्पले स्क्रीन, 2.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर क्वॉलकॉम प्रोसेसर, डयूल सिम सपोर्ट, 6200 एमएएच बैटरी दिए गए हैं।
 
पेनासोनिक टफपेड एफजेड-एक्स1 की कीमत और फीचर्स :  यह एंड्रॉयड 4.2.2 ओएस पर काम करता है। इसमें भी 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, डयूल सिम सपोर्ट, 2जी, 3जी के अलावा 4जी कनेक्टिविटी, 1.7 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेर, आदि दिए गए हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 109000 रुपए रखी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें