Poco M3 को भारत में लांच कर दिया है। स्मार्टफोन के खास फीचर्स में ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच शामिल है। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Realme 7i, Samsung Galaxy M11 और Motorola G9 Power से होगा।
स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है। Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.79 लेंस के साथ है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.4 लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.4 लेंस के साथ दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, Poco M3 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.05 लेंस के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है।
Poco M3 की भारत में कीमत 10,999 रुपए इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है जबकि फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। स्मार्टफोन ब्लू, येलो और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे।