बड़े डिस्प्ले और धांसू बैटरी के साथ लॉन्च होगी realme 13 Series 5G, कंपनी ने किया तारीख का ऐलान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (16:55 IST)
realme 13 Series 5G to launch in India on August 29th  :  realme 13 Series 5G अब जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इसकी तारीख का ऐलान कर दिया है। 29 अगस्त को 12 बजे यह सीरीज लॉन्च होगी।  Realme 13 5G सीरीज में एक ऐसा फोन होगा जिसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy चिप होगा, जो बहुत ही तेज है।  
 
पॉवरफुल दो स्मार्टफोन : कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपकमिंग सीरीज के फोन को लेकर एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में कंपनी ने फोन को दो कलर ऑप्शन में शोकेस किया है। फोन की लॉन्च डेट के साथ फोन के चिपसेट को लेकर भी पोस्टर में जानकारी दी गई है।
 
सीरीज के फोन को कंपनी सेगमेंट के फास्टेस्ट डायमेंसिटी 7300 Energy चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। फोन MediaTek Dimensity 7300E Energy चिपसेट के साथ आ रहा है। कंपनी ने फोन के AnTuTu Score को लेकर जानकारी दी है। फोन 750k AnTuTu Score के साथ आता है।
 
दमदार स्पीड : realme के अपकमिंग फोन स्पीड को लेकर खास होंगे। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी Realme 13 5G Series के लैंडिंग पेज पर फोन को लेकर जानकारियां दी गई हैं। कंपनी का कहना है कि फोन चिपसेट, चार्जिंग और मेमोरी को लेकर खास होंगे।
  
धांसू बैटरी : realme 13+ 5G को हाल ही में कुछ वेबसाइट्स पर देखा गया है। इससे पता चला है कि इस फोन में 12.5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा (जिसे 50 मेगापिक्सल जैसा दिखाने के लिए जोड़ा जा सकता है) और इसमें EIS होगा। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है।
 
Realme 13+ 5G के चीन वाले मॉडल को भी एक वेबसाइट पर देखा गया है। इससे पता चला है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिप और 6 जीबी रैम होगी। स्मार्टफोन ने एक टेस्ट में 1043 पॉइंट्स और दूसरे टेस्ट में 2925 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। लीक्स फीचर के मुताबिक स्मार्टफोन में 6.72 इंच की FHD+ IPS स्क्रीन होगी और इसमें Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी