गीला होने पर चलेगा Realme 13 4G , 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स, जानिए कीमत
गेमिंग आदि के लिए इसमें खास GT मोड भी दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा दिया गया है। इसमें Sony LYT-600 सेंसर लगा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में फोन 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा कैरी करता है। इसके साथ में 8 जीबी रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है।
स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यह 50 प्रतिशत तक केवल 19 मिनट में चार्ज हो सकता है, जबकि फुल चार्ज होने में इसे 47 मिनट का समय लगता है।
Realme 13 4G में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 180Hz का टच सैम्पलिंग रेट है। इसमें FHD प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में रेन वाटर टच फीचर भी है। यानी फोन का डिस्प्ले गीला होने पर भी काम करेगा।