Realme ने 1TB Storage, 5000mAh Battery से लैस दमदार Smartphones किए Launch, कम कीमत में दमदार फीचर्स
कंपनी ने इसके तहत नारजो 60 प्रो 5 जी (Realme Narzo 60 Pro ) और नारजो 60 5 जी लॉन्च किया है। नारजो 60 प्रो 5 जी में पहली बार एक टीबी का स्टोरेज दिया गया है। नारजो 60 5 जी प्रो में 6.7 इंच का स्क्रीन दिया गया है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर है जबकि नारजो5 जी का स्क्रीन 6.43 इंच का है और उसमें 6020 प्रोसेसर है। इन दोनो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है।
कंपनी ने कहा कि रियलमी नारजो60 5 जी प्रो के तीन मॉडल उपलब्ध होंगे जिसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी राॅम की कीमत 23999 रुपए, 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 26999 रुपये और 12 जीबी रैम और एक टीबी रॉम की कीमत 29999 रुपये है।