Realme Narzo N55 Launched : Realme ने बुधवार को Narzo N55 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन को काफी कम कीमत पर लॉन्च किया है। 4GB + 64GB और 6GB + 128GB के दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपए और 12,999 रुपए हैं। रंगों की बात करें तो इसे प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन पर शुरुआती ऑफर के तहत 1,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। फीचर्स की बात करें तो इसमें शानदार फीचर्स हैं।
इसकी 5,000 mAh की बैटरी 33 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह Android 13 OS पर बेस्ड Realme UI पर चलता है। इसमें साइड पर फिंगप्रिंट स्कैनर दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type C पोर्ट है।