क्या है स्मार्टफोन की कीमत
19 मार्च को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक स्मार्टफोन की बिक्री होगी। स्मार्टफोन रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलेगा। रियलमी पी3 5जी स्पेस सिल्वर, कॉमेट ग्रे और नेबुला पिंक कलर में मिलेगा। इसकी कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 16,999 रुपए, 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपए और टॉप-एंड 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपए है।
कंपनी के मुताबिक GT बूस्ट फीचर AI मोशन कंट्रोल और AI अल्ट्रा टच कंट्रोल जैसे AI-संचालित संवर्द्धन प्रदान करता है, जबकि एंटीना एरे मैट्रिक्स 2.0 सबवे और अंडरग्राउंड गैरेजेस में 30% अधिक सुचारू कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है।