Realme P3 5G : 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, पानी में डूबने पर नहीं होगा खराब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 17 मार्च 2025 (17:43 IST)
Realme P3 5G
Realme P3 5G price in India : रियलमी ने भारत में P सीरीज में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी P3 5G को लॉन्च कर दिया है। यह भारत का पहला फोन है जो स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 SoC से ऑपरेट है और इसमें 8GB तक रैम है। फोन में 6050mm² एयरोस्पेस-ग्रेड कूलिंग सिस्टम और BGMI के लिए 90fps सपोर्ट है। इसमें 6.67 इंच की FHD+ 120Hz AMOLED स्क्रीन और 16MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आता है, जो स्मार्टफोन के पानी में डूबने पर खराब होने से बचाएगा।  
ALSO READ: Samsung का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, पॉवरफुल हैं फीचर्स
क्या है स्मार्टफोन की कीमत 
19 मार्च को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक स्मार्टफोन की बिक्री होगी। स्मार्टफोन रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलेगा। रियलमी पी3 5जी स्पेस सिल्वर, कॉमेट ग्रे और नेबुला पिंक कलर में मिलेगा। इसकी कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 16,999 रुपए, 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपए और टॉप-एंड 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपए है।
ALSO READ: Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स
कैसा है कैमरा
स्मार्टफोन में 50MP का रियर कैमरा और सेकेंडरी 2MP पोर्ट्रेट सेंसर है। फोन धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP69 रेटिंग के साथ आता है और इसमें 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की टाइटन बैटरी है। 
कंपनी के मुताबिक GT बूस्ट फीचर AI मोशन कंट्रोल और AI अल्ट्रा टच कंट्रोल जैसे AI-संचालित संवर्द्धन प्रदान करता है, जबकि एंटीना एरे मैट्रिक्स 2.0 सबवे और अंडरग्राउंड गैरेजेस में 30% अधिक सुचारू कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी