Samsung ने नए स्मार्टफोन Galaxy A26 5G को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन कंपनी के A-सीरीज लाइनअप का बजट फोन है। फोन में Circle to Search और Object Eraser जैसे Samsung के AI फीचर्स फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा ये टूल फोटो क्लिक करने के बाद उसकी क्लालिटी को इन्हांस करने करने के लिए सजेस्ट भी करेगा। फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपए है।
कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन को 6 साल अपडेट मिलेंगे। स्मार्टफोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर्स और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स के लिए NFC सपोर्ट शामिल हैं। Flipkart, Samsung की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी खरीदी पर लॉन्च ऑफर भी दे रही है। HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।