Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,700 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी मिलेगा। स्मार्टफोन डस्की ब्लैक और मैजिक व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है। ड्यूल सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी एफ52 5जी फोन Android 11 पर आधारित One UI 3.1 पर चलता है।
इसके अलावा, f/2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Samsung ने इस फोन में 4,500 एमएएच तक की बैटरी ही है। इसके साथ 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।