Galaxy F02s में 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी -वी डिस्प्ले और 5000एमएएच की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Galaxy F12 तीन कलर्स सी ग्रीन, स्काई ब्लू और ब्लैक में आएगा, जबकि Galaxy F02s डायमंड ब्लू, डायमंड व्हाइट और डायमंड ब्लैक कलर्स में आएगा।
Galaxy F12 में 5मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस है। इसमें 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है जो इमेज में और गहराई जोड़ता है, जबकि इसका 2मेगापिक्सल मैक्रो लेंस बेहतरीन क्लोज-अप शॉट्स लेता है। 2मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा लाइव फोकस के साथ आता है, जो बेहतरीन पोर्ट्रेट शॉट लेता है। Galaxy F12 में हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Galaxy F02s के रियर कैमरा सेटअप में एक 13 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल रिफाइंड मैक्रो लेंस और लाइव फोकस के साथ एक डेडीकेटेड 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा है। Galaxy F02s में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Galaxy F12 के साथ इन-बॉक्स में 15वॉट यूएसबी-सी फास्ट चार्जर और एक एडप्टिव फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी, जो बैटरी को बहुत कम समय में फुल चार्ज कर देगी। दूसरी ओर Galaxy F02s में 15वॉट फास्ट चार्जिंग होगी।
Galaxy F12 8एनएम एक्सीनॉस 850 ओक्टाकोर 2.0 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जबकि Galaxy F02s क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 6,000mAh की बैटरी दी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।