सैमसंग (Samsung) अपने स्मार्टफोन Galaxy F62 को 15 फरवरी को लांच करेगी। खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपए के बीच रह सकती है। कंपनी का दावा है इस कीमत में आने वाला गैलेक्सी का सबसे तेज़ स्मार्टफोन होगा।
इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित होगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट जिया जाएगा, जो कि डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में बीचोबीच स्थित होगा। टेक खबरों के मुताबिक यह फोन 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 7,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा।
फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह फोन का एक वेरिएंट हो सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में 64 MP+8 MP+5 MP+ 2MP के रियर कैमरे हो सकते हैं। 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।