गिरे सैमसंग फोन के दाम, 5 हजार तक घटी कीमतें

बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (12:21 IST)
सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी सीरिज के फोन्स के दामों में कमी कर दी है। अपने पांच गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के भाव सैमसंग ने घटाए हैं।  इनमें गैलेक्सी एस एनएक्स टी, गैलेक्सी स्टार एडवांस, गैलेक्सी ग्रैंड निओ, गैलेक्सी S3 निओ और गैलेक्सी नोट 3 निओ शामिल हैं।

सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी एस एनएक्सटी और गैलेक्सी स्टार एडवांस अब 6620 रुपए और 6790 रुपए में उपलब्ध हैं। ये दोनों फोन 7400 रुपए की कीमत में लांच किए गए थे। गैलेक्सी ग्रैंड निओ 13668 रुपए में उपलब्ध है। ये फोन 18450 रुपए में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत अप्रैल में 17100 रुपए कर दी गई थी।

सैमसंग गैलेक्सी S3 निओ की कीमत में सबसे ज्यादा कमी आई है। ये फोन 26200 रुपए से कम होकर अब 20910 रुपए में मिल रहा है। गैलेक्सी नोट 3 निओ की कीमत 29570 से कम होकर 24378 रुपए कर दी गई है। अपनी ब्रिकी को बढ़ाने के लिए सैमसंग अपने फोन के भाव घटा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें