आपने अब तक कई फोन देखें होंगे, लेकिन इस फोन को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यह स्मार्ट फोन आपके अंगूठे में समा जाएगा। आप इसे अपनी मुट्ठी में बंद कर सकते हैं। यह फोन छोटा होने साथ बेहद पतला भी है। पहली नजर में आपको यकीन नहीं होगा कि इतना छोटा भी फोन हो सकता है।
आप जब चाहें इस फोन की सिम बदल सकते हैं। यह किसी भी नेटवर्क पर काम करेगा। इसके फीचर्स दूसरे फोन की ही तरह हैं। इस स्मार्टफोन का नाम जैनको टिनी टी1 है। यह स्मार्टफोन महज 1.82 इंच का है। इसकी बैटरी बेहद दमदार है, जो तीन दिन का स्टैंडबाय टाइम और 180 मिनट का टॉक टाइम देती है।