वर्ष 2017 के लोकप्रिय फोन, जिन्होंने मचाई बाजार में धूम

गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (15:36 IST)
मोबाइल वर्ल्ड में लगातार नए मॉडल्स आ रहे हैं। नए-नए फीचर्स के साथ रोज नए मोबाइल लांच हो रहे हैं। कुछ महीनों में मोबाइल पुराने हो जाते हैं। एक नया फीचर पुराना हो जाता है। रिसर्च फर्म आईएचएस ने 2017 के दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय स्मार्ट फोन की लिस्ट जारी की है। आइए जानते हैं कौनसें हैं ये स्मार्ट फोन
 
आईफोन 7
 
एपल आईफोन का मोबाइल जगत में अपना एक अलग स्थान है। 2016 में लांच हुआ आईफोन 7 पिछले 6 महीनों का सबसे लोकप्रिय फोन है। इसका कारण है कि यह भारत के मुकाबले अन्य देशों में सस्ता है।
 
आईफोन 7 प्लस
आईफोन 7 प्लस की सबसे बड़ी खूबी है 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है। लगभग 60,000 की कीमत वाले इस फोन के कैमरे से आप पोट्रेट मोड में बेहतर तस्वीरें ले सकते हैं।
 
गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम प्लस
 
सैमसंग का ये फोन इस लिस्ट का इकलौता बजट फोन है। गैलेक्सी जे2 के नाम से भी पहचाने वाले फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 2600 एमएच की बैटरी है।
 
आईफोन 6एस
 
एपल का ये फोन 2016 का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। 12 मेगापिक्सल कैमरा और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा वाले इस फोन की 30,000 से 40,000 के बीच की कीमत इसे अभी भी आईओएस के मुरीद मगर बजट की समस्या वाले लोगों के बीच लोकप्रिय बनाए हुए है।
 
गैलेक्सी एस 8 
 
जो एपल नहीं एंड्राइड को पसंद करते हैं, लेकिन सबसे हाइप्रोफाइल फोन खरीदना चाहते हैं सैमसंग एस 8 उनकी पहली पसंद है। अप्रैल में बिक्री शुरू होने के बाद भी लगभग 53,000 के इस फोन ने बाजार में धूम मचा दी थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी