इंग्लिश से लगता है डर, हिन्दी का पहला स्मार्ट फोन

स्पाइस और गूगल का नया स्मार्टफोन ड्रीम उनो H लांच हो गया है। यह उनो सीरिज का फोन है। इस फोन की सबसे बड़ी खू‍बी यह है कि यह हैंडसेट हिन्दी भाषियों के लिए खास तौर से बनाया गया है।

इसमें हिन्दी भाषा का सपोर्ट तो है ही, इसका कीबोर्ड हिन्दी में है और गूगल के तमाम प्रॉडक्ट भी हिन्दी में हैं।
अगले पन्ने पर, क्या हैं फोन के फीचर्स और कीमत...

कंपनी के मुताबिक यह स्मार्ट फोन ‍हिन्दीभाषी यूजर्स के लिए बनाया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 6,499 रुपए रखी है। यह एंड्रायड 4.4.4.(किटकैट) फोन है और इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5एमपी कैमरा लगा है। फ्रंट में 2 एमपी कैमरा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें